छत्तीसगढ़-रायपुर में दो पक्षों में पैसे के 3 दिन चले झगड़े में 8 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर।

राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो पक्षों के बीच पैसे की मांग को लेकर हुआ विवाद हत्या के प्रयास में बदल गया. 26 दिसंबर से शुरू हुआ यह सिलसिला 28 दिसंबर तक चला, जब आरोपियों ने हत्या की नियत से हमला किया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, 26 दिसंबर को मोहम्मद अली के फाल सिलिंग दुकान पर पैसे की मांग को लेकर मोहम्मद कलाम और मोहम्मद अली के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इस पर अपराध दर्ज किया गया. इसके बाद 27 दिसंबर को फिर से दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और मारपीट हुई. इस पर दोनों पक्षों अपराध दर्ज किया गया. घटनाएं यहीं नहीं रुकीं, 28 दिसंबर 2024 फिर से दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, इस बार हत्या की नियत से हमला किया गया. घटना में शामिल आरोपियों में सोहेल, जिबरान सैफ, आमीर, सदाब, दानिश, मोहसीन, जावेद, सलमा, श्रेया वैष्णव और अन्य शामिल थे. इस पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया. मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस टीम गठित की गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना से जुड़े सभी संभावित स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी. इस दौरान 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम –
मोहसिन खान (26 वर्ष) – आरडीए कॉलोनी, बोरियाखुर्द
अभिषेक रावलानी (25 वर्ष) – चौरसिया कॉलोनी
आसिफ मेमन (27 वर्ष) – प्रगति विहार, संतोषी नगर
अब्दुल दानिश (27 वर्ष) – मोती नगर
सोहेल शेख (26 वर्ष) – मोती नगर मस्जिद के पास
जिबरान सैफ (24 वर्ष) – मोती नगर, शारदा पेट्रोल पंप के पास
सलमा खान (26 वर्ष) – आरडीए कॉलोनी, बोरियाखुर्द
श्रेया वैष्णव (22 वर्ष) – सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *