RCC नाली निर्माण कार्य शाहपुर मुख्य मार्ग से बाटा शो रूम तक लागत 34.36 लाख रुपए का हुआ भूमि पूजन

शाहपुर

आज दिनांक 26/12/2024 दिन गुरुवार को  सुबह 01 बजे शुभ मूहर्त में वॉर्ड न 38 पार्षद  तुलसी अनिल कुमार वैश्य एवं अपीलीय समिति सदस्य नगर पालिक निगम सिंगरौली की अध्यक्षता में " RCC नाली निर्माण कार्य  शाहपुर मुख्य मार्ग से बाटा शो रूम " तक लागत 34.36 लाख रुपए का भूमि पूजन किया गया , जिससे मुख्य अतिथि सिंगरौली महापौर श्री मती रानी अग्रवाल जी, माननीय विधायक श्री राम निवास शाह जी, विशिष्ट अतिथि माननीय अध्यक्ष श्री देवेश पांडे जी, नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस वॉर्ड 27 पार्षद बांतो कौर जी अध्यक्षता वॉर्ड न 38 तुलसी पार्षद अनिल कुमार वैश्य एवं अपीलीय समिति सदस्य नगर पालिक निगम सिंगरौली के कर कमलों से सम्पन्न हुआ है, निगम एसडीओ एस. एन. द्विवेदी जी, इंजीनियर पीके सिंह जी, शुभम सिंह संविदाकार उमेश कुमार तिवारी जी,इस अवसर पर एड अवनीश कुमार दूबे जी, पूर्व उपाध्यक्ष एड श्री नरेश शाह जी, एड ब्रजेश शाह जी, एड विद्यापति शाह जी,ca ओम प्रकाश सिंह जी, लाल बाबू वैस, रामेश्वर वैस, आशीष शाह, अनिल कुमार शाह, राम सागर वर्मा आप सभी वॉर्ड न 38 के देव तुल्य जनता जनार्दन उपस्थित रहे i

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *