मुख्यमंत्री चौहान ने नरेंद्र भानु खंडेलवाल अभिनंदन ग्रंथ का विमोचन किया

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास कार्यालय में नरेंद्र भानु खंडेलवाल के 75वें जन्म-दिवस पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाशित अभिनंदन ग्रंथ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने फूल माला तथा शॉल भेंट कर खंडेलवाल का सम्मान किया। खंडेलवाल विशेष रूप से जरूरतमंद परिवार के बच्चों को स्कूल शिक्षा से जोड़ने, युवाओं के लिए रोजगार युक्त शिक्षा की व्यवस्था और भारतीय संस्कृति के उत्थान से संबंधित गतिविधियों में सक्रिय हैं। धर्म संस्कृति समिति के सतीश विश्वकर्मा, वैद्य गोपालदास मेहता, विष्णु राठौर, वैद्य दीपक रघुवंशी, श्रीमती निवेदिता चतुर्वेदी तथा मयंक चतुर्वेदी उपस्थित थे।