सिंगरौली महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ 23 को

स्थानीय कलाकार 23 मई की सध्यां पर राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में देगे मनमोहक प्रस्तुतियां

   सिंगरौली
सिंगरौली जिले के 15 वी वर्षगाठ के अवसर आयोजित सिंगरौली महोत्सव कार्यक्रम का रंगारंग सुभारंभ 23 मई को स्थानीय राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में शांय 7 बजे से स्थानीय कलाकारो के मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ होगा।  वही 24 मई की सध्या पर बालीवुड नाईट के तहत आयोजित कार्यक्रम सुप्रद्धि गायक कीर्ति सगाथिया बैड की ओर सुमधुर बालीवुड गीतो की मनमोहक प्रस्तुती दी जायेगी।  कलेक्टर अरूण परमार के द्वारा सिंगरौली महोत्सव के उपलंक्ष्य में की जा रही तैयारियो की समीक्षा करते हुये संबंधितो को इस आशय के निर्देश दिये गये है कि सभी तैयारियो को समय पर पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। साथ सिंगरौली जिले के आम जन मानस से इस आशय की अपील की गई है जिले के 15 वी वर्षगाठ के उपलंक्ष्य में आयोजित सिंगरौली महोत्सव में अपनी सहभागीता सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहायोग प्रदान करे।