वार्ड 38 में जन सेवा शिविर का हुआ आयोजन

 सिंगरौली
प्रदेश सरकार के महत्वाकाक्षी अभियान जन सेवा के दूसरे चरण अंतर्गत जन सेवा शिविर का आयोजन आज 38 तुलसी में  पार्षद अनिल कुमार वैस एव अपीलीय समिति सदस्य नगर पालिक निगम सिंगरौली के अध्यक्षता मे “शिविर का आयोजन  साई कालेज में किया गया। शिविर के दौरान   वार्ड वासियों को कर्मकार, संबल कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पात्रता पर्ची, का वितरण किया गयां। शिविर में  राजस्व  प्रभारी नवजीवन विहार  श्री भूपेंद्र सिंह, सहायक यंत्री  श्री प्रवीण  गोस्वामी, हल्का पटवारी श्री प्रदीप तिवारी, हल्का पटवारी श्री प्रभाकर सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्री मती सुनिता शाह, अर्चना साह, श्री मती उर्मिला मिश्रा, श्री मती सरिता वर्मा, परदीप शाह,वार्डवासी उपस्थित रहे।