धारदार चाकू लिए लोगों को डरा धमका रहा था पूर्व जिला बदर बदमाश, पैदल पेट्रोलिंग करते हुए रंगनाथ नगर पुलिस ने दबोचा

कटनी

क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बहाल रखने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग के दौरान रंगनाथ नगर पुलिस ने पूर्व जिला बदर अपराधी को धारदार हथियार के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एंव नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा द्वारा क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने एंव शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु लगातार निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में प्रतिदिन रंगनाथ पुलिस के द्वारा क्षेत्र में पैदल भ्रमण एंव दबिश कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गत रात्री थाना प्रभारी उप निरी. नवीन नामदेव एंव उनकी टीम के द्वारा लखेरा, गड्डा टोला, झर्रा टिकुरिया, पाठक वार्ड आदि क्षेत्रो में सघन पैदल भ्रमण किया गया, साथ ही गली नुक्कड़ में दिख रहे असामाजिक तत्वो को चेक किया गया। इसी दौरान शास्त्री चौक में एक व्यक्ति लोहे का धारदार चाकू लिये आने जाने वाले राहगीरो को डराते धमकाते मिला।

मौके पर कार्यवाही करते हुये आरोपी अतुल उर्फ विकास वंशकार पिता बनारस वंशकार उम्र 20 साल निवासी लक्ष्मी चौक झर्रा टिकुरिया थाना रंगनाथनगर कटनी को गिरफ्तार करते हुये लोहे के धारदार चाकू को जप्त कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द किया गया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाते हुये आरोपी को जिला जेल कटनी भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव, प्र.आर.अजय तिवारी, प्र.आर. उमारमन बागरी, आर शुभम एंव अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *