2 बाइक की टक्कर में 3 की मौत

धमतरी

ग्राम घोटगांव के गोठान के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

नगरी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की अलसुबह ग्राम घोटगांव के गोठान के पास तेज रफ्तार दो बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। ग्राम सेमरा निवासी भीषम नेताम और रेखराज मरकाम बाइक में सवार होकर किसी काम से धमतरी जा रहे रहे थे। वहीं मुकुंदपुर निवासी कौशल सोनवानी बाइक में सवार होकर विपरीत दिशा से आ रहा था। इस दौरान धमतरी-सिहावा मार्ग पर घोटगांव गोठान के पास दोनों बाइक में भिड़ंत हो गई।

दुर्घटना में दोनों बाइक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। युवक को ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल नगरी ला रहे थे कि रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। सड़क दुर्घटना में एक साथ तीन लोगों की मौत से पूरे इलाके में मातम छा गया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।