रायपुर। छत्तीसगढ़ की चर्चित लोक गायिका आरु साहू (ओजस्वी) का दूसरा हिन्दी एलबम बनी तेरी जोगन आज रिलीज होने जा रहा है। इससे पूर्व पत्रकारों से चर्चा करते हुए आरु ने कहा कि इस गाने में लोगों को कुछ नया पैटन देखने को मिलेगा जिसमें मशहूर गायक अरिजीत सिंह का कुछ अंदाज भी शामिल है।
आरु ने कहा कि उन्होंने अब तक 150 से ज्यादा छत्तीसगढ़ी एलबमों में गाना गा चुकी है और बहुत जल्द ही एक और हिन्दी एलबम आने वाला है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ी में भी बहुत सारे एलबम कतार में लगे हुए है, कम्पोजिन और रिकार्डिंग का काम हो चुका है एडिटिंग का कार्य चल रहा है। आरु ने बताया कि कल उनके जो यूट्यूब चैनल-आरु साहू है में बनी तेरी जोगन रिलीज होने वाली है और यह दूसरा एलबम है और वीडियो का फिल्मांकन वेदांता विहार रायपुर में किया गया है। इसमें मशहूर गायक अरिजीत सिंह का कुछ अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेगा। इसके गीत लिखे हैं इलाहाबाद के सुनील गुप्ता ने। म्यूजिक कंपोज किया है मुम्बई के अंकित सिन्हा ने। कैमरे एडिटिंग एवं डायरेक्शन में संजू तांडी ने कमाल दिखाया है।
आरु ने कहा कि हल्बी बोली में बस्तर के लोगों के लिए एक एलबम बहुत जल्द ही आने वाला है जिसका पूरा फिल्मांकन बस्तर में हुआ है। एक सवाल के जवाब में आरु ने कहा कि छत्तीसगढ़ और भारत की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए वे कार्य करती रहेंगी, विरोध करते वाले तो करते ही रहेंगे। पूर्व में गाये हिंदी गाना में-ले ले तलाशी, जिसके व्यूज दस महीनों में 1 करोड़ को पार किया है, जो अपने आप में एक मिसाल है।