वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियों ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद के साथ वाशिंगटन में एक बैठक के दौरान पश्चिमी एशिया में ईरान की गतिविधियों का मुकाबला करने के सहयोग पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मॉर्गन ओरटागुस ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,पोम्पियो और अल सऊद ने ईरान सरकार के अस्थिर व्यवहार का मुकाबला करने की निरंतर आवश्यकता समेत पारस्परिक चिंता के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने यमन में जारी संकट को लेकर चर्चा की और हाल ही में सऊदी अरब की सीमा पर हाउती विद्रोहियों द्वारा किये गए हमले को लेकर भी बातचीत की।
ओरटागुस ने कहा कि पोम्पियो ने यमन में जारी संघर्ष के राजनीतिक समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा भेजे गए विशेष दूत मार्टिन ग्रिफिथ्स के समर्थन की फिर से पुष्टि की।