भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, आम और इमली के पौधे लगाए। वरिष्ठ पत्रकार तथा लेखक स्व. राजकुमार केसवानी की द्वितीय पुण्य-तिथि पर उनकी स्मृति में पुत्र रोनक केसवानी, पुत्रवधु श्रीमती जिज्ञासा केसवानी और अनिल गुप्ता ने पौध-रोपण किया। निशा वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के सर्ववसीमउद्दीन, शफीउद्दीन, आमिर खान, रेयान, कु. अर्शिया तथा शादउद्दीन ने पौधे रोपे। आईईएस यूनिवर्सिटी की डॉ. रेनू यादव, ब्रजेश सिंह और कु. अन्विषा ने भी पौध-रोपण किया।