जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में जनजातीय समुदाय की प्रमुख बोली गोंडी में भी समाचार बुलेटिन रविवार से शुरू किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन 21 मई की शाम राजभवन रायपुर से इस समाचार बुलेटिन का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर आकाशवाणी की महानिदेशक डॉक्टर वसुधा गुप्ता भी उपस्थित रहेंगी।
गोडी बोली में यह साप्ताहिक समाचार बुलेटिन जगदलपुर स्थित आकाशवाणी केंद्र से हर रविवार शाम साढ़े छह बजे से मीडियम वेव पर 756 किलोहर्ट्ज फ्रिक्वेंसी पर प्रसारित किया जाएगा। इस बुलेटिन को बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों में सुना जा सकेगा। आकाशवाणी समाचार इससे पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीते मार्च महीने से जनजातीय बोली हल्बी में भी साप्ताहिक समाचार बुलेटिन शुरू कर चुका है। हल्दी में प्रसारित किए जा रहे इस साप्ताहिक समाचार बुलेटिन का शुभारंभ बीते 25 मार्च को जगदलपुर से केंद्रीय गृह अमित शाह ने किया था।