जबलपुर। आपको बता दें विकासखंड निवास मुख्यालय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस निवास में आगामी बैठक 26/05/2023 को स्टेडियम ग्राउंड निवास में पुनः समिति गठित कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से मुलाकात को लेकर बैठक आयोजित किया गया। जिसमें समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मां नर्मदा विकास समिति गठित वर्ष 2008 से संचालित है हमारी मांग समिति के माध्यम से सिर्फ मां नर्मदा से पानी लाया जाए, ताकि निवास, नारायणगंज, बीजाडांडी क्षेत्र के किसानों व पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का भविष्य उज्जवल हो सकता है
तथा नर्मदा का पानी आने से काफी राहत किसानों को मिलेगा और क्षेत्र के गरीब लोगों का पलायन रूक जाएगा क्षेत्र में हरी भरी खुशहाली आ जाएगा। उन्होंने कहा कई बार शासन प्रशासन को आवेदन निवेदन के माध्यम से इस जटिल समस्या को अवगत करा चुके हैं फिर भी कोई जनप्रतिनिधि या प्रशासन आज तक ध्यान नहीं दिया गया है जिससे शासन-प्रशासन वा जनप्रतिनिधियों को सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराते हैं कि जल्द से जल्द यह हमारी मांग को संज्ञान में लेते हुए तत्काल नर्मदा का जल लाया जाए। जिसमें अध्यक्ष मंगल सिंह योयाम, उपाध्यक्ष आसाराम पुषाम, सचिव तुलसीराम कुशराम, सदस्य श्याम सिंह मरावी, गुलाब मरावी, धरम सिंह मरावी, धरम मरावी, प्रताप उईके, उमेश तिवारी, प्यारे लाल मरावी, रामप्रसाद मरावी, नवल मरावी, केहर आर्मो सहित समस्त गण उपस्थित रहे।