आतंकी हमले में 21 की मौत

अबुजा। पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया में आतंकवादियों ने एक गांव पर हमला कर 21 लोगों की हत्या कर दी। स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद जलीग के हवाले से एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला मंगलवार को कडूना प्रांत में फीका जिले के बकाली गांव में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 100 अज्ञात बंदूकधारियों ने हमले के दौरान कारों और मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है।
गौरतलब है कि नाइजीरिया में इस्लामिक आतंकवादी संगठन बोको हराम काफी सक्रिय है और इस तरह के हमलों को अंजाम देता रहता है। बोको हराम इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा बोको हराम नाइजर, कैमरून और चाड जैसे देशों में भी हिंसा फैलाने का काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *