अमरपाटन। राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने अमरपाटन एसडीएम आरती यादव की अध्यक्षता में सिविल अस्पताल अमरपाटन में बीटीएफ मीटिंग आयोजित हुई। इस दौरान बीएमओ डॉ सूरज ठकुरिया सहित बीपीएमयू की टीम, थाना प्रभारी संन्दीप भारतीय, शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास के विकासखण्ड अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य 28 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने सभी विभागों के सहयोग की बात डॉ. सूरज ठकुरिया व्दारा की गई।