बिग बॉस 18 में टाइम गॉड चुनने का हुआ टास्क

मुंबई

'बिग बॉस सीजन 18' में नॉमिनेशन टास्क के बाद अगले टाइम गॉड के चुनाव के लिए टास्क होने जा रहा है। 17 दिसंबर के एपिसोड में काफी कुछ इंट्रस्टिंग देखे को मिलेगा। दरअसल, घरवालों को बिग बॉस ने दो ग्रुप्स में बांटा और उन्हें एक पेंटिंग बनाने के लिए कहा। साथ ही अविनाश को संचालक बनाया, जिनको किसी एक ग्रुप की पेटिंग अच्छी लगने पर उसे टाइम गॉड का दावेदार घोषित करना था। मगर उसके पहले ही एक कांड हो गया।

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के प्रोमो में घरवाले दो ग्रुप में बंटे। उनके सामने एक-एक कैनवास रखा गया। और रंग वगैरह दिया गया। अब इस दौरान सब पेंटिंग बनाने लगे लेकिन करण ने सारा रंग दूसरी टीम पर फेंका और पेंटिंग खराब कर दी। इसके बाद दूसरी टीम ने भी बदला लिया और बाल्टी भरे रंग एक-दूसरे पर उड़ेलने लगे। चौंकाने वाली बात ये है कि करण और विवियन एक ही टीम में थे।

'बिग बॉस 18' में अगले टाइम गॉड के दावेदार कौन?
पेंटिंग तो कुछ बनी नहीं, लेकिन करण ने अंत में रजत दलाल को पूल में धक्का भी दे दिया। जिसके बाद जब वह बाहर आए तो और गुस्सैल हो गए। 'बिग बॉस तक' के मुताबिक, रजत दलाल की हरकत देखने के बाद बिग बॉस ने पूरा टास्क ही कैंसिल कर दिया। और फिर अविनाश से कहा कि वह किसी एक ग्रुप का नाम बताएं, जो टाइम गॉड टास्क के दावेदार बनेंगे। इस पर अविनाश ने टीम एक का नाम लिया, जिसमें करणवीर, विवियन, ईशा, चुम, श्रुतिका, दिग्विजय और शिल्पा शामिल थे।

सारा अरफीन खान ने छिपा दिया गैस का बर्नर
वहीं, रजत दलाल का चुम के साथ भी भयंकर झगड़ा देखने को मिला है। सारा ने भी अपनी खुन्नस निकाली क्योंकि वह टाइम गॉड की दावेदार नहीं बन पाईं। उन्होंने गैर बर्नर ही गायब कर दिया। जिससे कोई खाना न बना सके। हालांकि सभी ने उनको कन्वेंस किया कि वह बर्नर वापस दे दें लेकिन सारा ने ऐसा कुछ नहीं किया। खैर। अब तो जनता को यही देखना है कि करणवीर, ईशा, विवियन, दिग्विजय, चुम, श्रुतिका और शिल्पा में से कौन अगला टाइमगॉड बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *