सांप से डर लगभग सभी को लगता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें सांप काफी पसंद है। वे उन्हें पालतू जानवर की तरह प्रेम और उसकी देखभाल करते हैं। वह उनसे दूरी भी बनाकर नहीं रखते, जैसा कि सामान्य तौर पर लोग करते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक सांप के साथ खेलते और उसे चूमते नजर आ रहा है। यह साधारण सांप नहीं है, 12 फीट लंबा किंग कोबरा है।
वायरल वीडियो में शख्स को 12 फीट लंबे किंग कोबरा को किस करते हुए देखा जा सकता है। आपको बता दें कि किंग कोबरा जहरीला सांप होता है।वायरल हो रहे इस वीडियो को निक द रैंगलर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वह अपने बायो में खुद को एक जानवर प्रेमी बताते हैं। वीडियो में निक को 12 फीट लंबे किंग कोबरा को ध्यान से पकड़ते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद उसने सांप के सिर को चूमा। कुछ सेकंड के लिए उसके साथ पोज भी दिया। उसने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- क्या आप 12 फीट लंबे किंग कोबरा को चूमेंगे?