अर्पित अहिरवार से नकली पिस्टल दिखाकर 9 लाख रुपये के बदले 12 लाख वसूले, कटारा पुलिस ने किया अरेस्ट

भोपाल
राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स पुलिस ने सूदखोरी के आरोप में नरेंद्र रघुवंशी को गिरफ्तार किया, जिसने अर्पित अहिरवार से नकली पिस्टल दिखाकर 9 लाख रुपये के बदले 12 लाख वसूले और 13 लाख और मांग रहा था. पुलिस ने नकली पिस्टल, गहने और चेक जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

कटारा हिल्स थाना प्रभारी बिजेंद्र निगम ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि अर्पित अहिरवार नाम के युवक ने थाने आकर आवेदन दिया था कि उसे पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने पड़ोस में रहने वाले और बड़े पैमाने पर ब्याज का कारोबार करने वाले नरेंद्र रघुवंशी से 23 नवंबर 2021 से 22 अक्टूबर 2024 तक 9 लाख 15 हजार 500 रुपए ब्याज पर उधार लिए थे.

इसके एवज में उसने अब तक ब्याज समेत 12 लाख 5 हजार रुपए चुका दिए हैं. लेकिन इसके बाद भी नरेंद्र रघुवंशी 13 लाख 23 हजार रुपए और मांग रहा है. इतना ही नहीं पीड़ित ने बताया कि नरेंद्र रघुवंशी घर आकर उसे और उसके पिता को धमकाने और गाली-गलौज करने लगा था. नरेंद्र रघुवंशी अक्सर अपनी कमर पर पिस्तौल लटकाए रहता था और कहता था कि अगर ब्याज नहीं चुकाया तो गोली मार दूंगा.

पीड़ित ने बताया कि उसकी धमकी के चलते उसने जबरदस्ती अनुबंध पर हस्ताक्षर करवा लिए और ब्याज के बदले उसकी मां के सोने के जेवर ले लिए और एसबीआई बैंक के पांच खाली चेक, पीड़ित की मां के सहकारी बैंक के दो खाली चेक और उसके भाई के एसबीआई बैंक के दो चेक भी ले लिए, जिनमें उसने साढ़े तीन लाख रुपये की रकम भरकर हस्ताक्षर कर दिए.

3 लाख रुपये, जेवर और बैंक चेक जब्त
वहीं, युवक की शिकायत पर कटारा हिल्स थाने में नरेंद्र रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में नरेंद्र रघुवंशी ने जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही आरोपी के पास से एक पिस्तौल जब्त की गई, जो नकली पिस्तौल थी. इसके अलावा उसके पास से तीन लाख रुपये के सोने के जेवर और पीड़ित द्वारा दिए गए बैंक चेक जब्त किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *