थाना कोतवाली पुलिस ने 2 एक्टिवा स्कूटी बरामद कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

छतरपुर
थाना कोतवाली क्षेत्र में दिनांक 14 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास पार्किंग एवं दिनांक 30 नवंबर को सर्किट हाउस तिराहा फिनो पेमेंट्स बैंक के बाहर प्रथक प्रथक स्थान से एक्टिवा स्कूटी चोरी संबंधी फरियादियों की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रथक प्रथक चोरी के अपराध पंजीबद्ध किए गए थे। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा घटनास्थलों में जाकर भौतिक एवं तकनीकि साक्ष्य एकत्र किए गए, क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। क्षेत्र में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटाई गयी। एकत्रित साक्ष्य के अनुसार दो संदेहियों से पूछताछ की गई। जिनके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के पास से चोरी की गई होंडा एक्टिवा की 2 स्कूटी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बरामद की गई। पृथक पृथक स्कूटी चोरी की घटनाओं में सम्मिलित दो आरोपी
1. संजू उर्फ चपटे रैकवार पिता संतोष रैकवार उम्र 23 साल निवासी कड़ा की बरिया के पास थाना कोतवाली छतरपुर,
2. ऋषि बुंदेला पिता प्राण सिंह बुंदेला उम्र 24साल निवासी ग्राम मोरवा थाना ओरछा रोड छतरपुर
को गिरफ्तार करने न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर प्रधान आरक्षक राजेश बागरी, उमाशंकर अवधेश एवं अजय गुप्ता की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *