मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने BU, CU और VVPATमशीनों के ATP कार्य का किया निरीक्षण

भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बुधवार को भोपाल में ईवीएम वेयर हाउस गो-डाउन और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बैंगलुरू (बेल) से भोपाल आई बीयू, सीयू और व्हीव्हीपीएटी मशीनों के एटीपी (एक्सेप्टेंस टेस्ट प्रोसीजर) कार्य का निरीक्षण किया। बेल से आए इंजीनियर्स से एटीपी प्रकिया के बारे में जानकारी ली और गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जाने के निर्देश दिए। वर्तमान में ईवीएम वेयर हाउस गो-डाउन में एटीपी का कार्य चल रहा है। बेल के इंजीनियरों के निर्देशन में बीयू, सीयू और व्हीव्हीपीएटी मशीनों की भौतिक रूप से जाँच की जा रही है।
सीसीटीवी कैमरा रूम, व्हीव्हीपीएटी, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट रूम का किया निरीक्षण
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने ईवीएम वेयर हाउस में सीसीटीवी कैमरा, व्हीव्हीपीएटी, कंट्रोल यूनिट कक्ष, बैलेट यूनिट कक्ष का निरीक्षण और पुराने रिकार्ड का अवलोकन किया। वेयर हाउस में विधानसभा वार स्ट्रांग रूम बना कर मशीनों के रखे जाने को लेकर भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *