ब्रा हुक कंट्रोवर्सी : कैसे शुरू हुआ था विवाद, NTA को बदलनई पड़ी अपनी गाइडलाइन

नईदिल्ली। 7 मई 2023 को हुई नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2023 परीक्षा में ब्रा कंट्रोवर्सी एक ट्वीट के बाद फिर विवादों में आ गई. इस बार एक महिला पत्रकार के ट्वीट ने इतनी सनसनी मचा दी कि कई लोगों को इसकी सफाई देनी पड़ी. वहीं पत्रकार खुद भी इतना ट्रोल हुईं कि उन्हें अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा. उन्होंने ट्वीट के जरिये यह जाहिर करने की कोश‍िश की थी कि परीक्षा केंद्रों में छात्राओं को ब्रा पहनकर आने की अनुमत‍ि नहीं थी. जबकि बीते साल हुए विवाद के बाद नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी ने इस साल परीक्षा केंद्रों के लिए गाइडलाइन में बड़े बदलाव किए थे.
कैसे हुक बना था वजह
दरअसल परीक्षा केंद्रों में मेटल डिटेक्टर के जरिये तलाशी ली जाती है. इसमें अभ्यर्थी को किसी भी तरह के मेटल को साथ लाने की मनाही है. लेकिन केरल के एक परीक्षा केंद्र में इस मशीन से छात्राओं के गुजरते वक्त मेटल डिटेक्टर ने ब्रा में लगे हुक को चिह्न‍ित कर लिया था. बहुत-सी लड़कियों ने परीक्षा नियामक एजेंसी को श‍िकायत की थी कि किस तरह उन्हें परीक्षा केंद्र में ब्रा उतारने को कहा गया. अभ‍िभावकों ने भी आरोप लगाया था क‍ि उनकी बेट‍ियों ने मजबूरी में इनर वियर के बगैर परीक्षा दी. इस विवाद ने सोशल मीडिया पर इतना तूल पकड़ा कि एनटीए को अपनी गाइडलाइन में बदलाव लाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
सेंसेट‍िव तरीके से तलाशी के निर्देश
बीते साल की घटना के बाद साल 2023 में एनटीए ने पहले ही इंफोर्मेशन बुलेटिन में साफ किया था कि यह परीक्षा निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ आयोजित होगी. परीक्षा केंद्रों में छात्राओं की तलाशी में संवेदनशीलता बरती जाए. एनटीए ने छात्राओं की तलाशी के संबंध में परीक्षा केंद्र के स्टाफ व अन्य अधिकारियों को व्यापक दिशानिर्देश जारी किए थे. इसमें कहा गया था कि छात्राओं की तलाशी परीक्षा केंद्र पर तैनात महिला कर्मचारियों द्वारा एक बंद एनक्लोजर के अंदर ली जाएगी.
ट्वीट विवाद से निलंबन तक
इस साल महिला पत्रकार के ट्वीट के जरिये उठे विवाद के अलावा मीडिया रिपोट्स की मानें तो उत्तर केरल के कन्नूर में कथित तौर पर राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (NEET) के दौरान एक 17 वर्षीय छात्रा को ब्रा उतारने के लिए मजबूर करने वाली चार शिक्षिकाओं को स्कूल प्रशासन ने व्यापक विरोध के बीच मंगलवार को निलंबित कर दिया.
नीट का ड्रेस कोड
परीक्षा केंद्र पर जूते और पूरी बाजू वाले कपड़े पहनकर जाना प्रतिबंध‍ित
स्लीपर पहनकर आएं. लड़कियां कम हील वाली सैंडल पहनकर आ सकती हैं.
छात्र और छात्राएं आधी बाजू वाली कमीज, टीशर्ट, टॉप पहनकर आएं.
अगर कोई उम्मीदवार सांस्कृतिक पहचान से जुड़ी ड्रेस में आता है तो इन छात्रों को उचित तलाशी के लिए साढ़े 12 बजे केंद्र पर पहुंचना चाहिए.
जूलरी से लेकर सन ग्लासेस, कलाई घड़ी, टोपी पहनकर एग्जाम देने की अनुमति नहीं है.
हेयर बैंड, ताबीज, बेल्ट, स्कार्फ, अंगूठी, कड़ा, कान के बूंदे, नाक की लौंग, गले का हार, बिल्ला, कलाई घड़ी, ब्रेसलेट, मेटेलिक आइटम अपने साथ न लाएं.
किसी भी तरह की इलेक्ट्रानिक डिवाइस (मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर, घड़ी) लाने की अनुमति नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *