रायपुर। वीर छत्रपति शिवाजी इंग्लिश मीडियम दानीपारा पुरानी बस्ती स्कूल की छात्रा झरना साहू ने 12वीं कामर्स संकाय में 96.20 प्रतिशत अंक के साथ प्रावीण्य सूची में प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त किया है। झरना का कहना है कि स्कूल का होमवर्क पूरा कर के ज्यादातर समय रात में पढ़ाई करती और रोजाना वह सात घंटे पढ़ाई करती थी। मैं सिविल जज बनना चाहती हूं इसके लिए बीएएलएलबी में प्रवेश लेना है, इसकी तैयारी कर रही हूं। पिता रामकुमार साहू जिला स्वास्थ्य विभाग के टीबी अस्पताल में कार्यरत हैं। वहीं मां निर्मला निषाद गृहणीं हैं, जिन्होंने मुझे पढ़ाई के लिए हमेशा प्रेरित किया है। स्कूल परिवार का गाइडेंस उनके सफलता की कुंजी रही है।
स्कूल के संचालक डा.मुकेश शाह बताते हैं कि बिटिया झरना स्कूल की हेड गर्ल है और झरना आज तक हर कक्षा में हमेशा प्रथम स्थान पर रही है। उल्लेखनीय बात तो यह भी है कि झरना ने पिछले 11 वर्षों में स्कूल मे एक भी दिन अवकाश नहीं लिया और कोरोनाकाल में भी प्रतिदिन आनलाइन क्लास में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। झरना की सफलता से स्कूल परिवार भी काफी खुश हैं. परिणाम आने के बाद स्कूल पहुंची झरना व परिजनों का स्वागत करते हुए मुंह मीठा कराया गया।