झाबुआ। राज्यपाल मंगू भाई पटेल झाबुआ अल्प प्रवास पर आए। प्रातः 10 बजे हेलीपेड झाबुआ पहुंचे । यहां पर महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल का कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इसके पश्चात महामहिम राज्यपाल गेल रेस्ट हाऊस में विश्राम किया। तत्पश्चात् प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके पश्चात देवी अहिल्या बाई होलकर ऐयरपोर्ट इंदौर के लिए रवाना हुए।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे, अपर कलेक्टर एस एस मुजाल्दा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ सुनील कुमार झा, तहसीलदार आशीष राठौर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।