फिल्म ‘The Kerala Story’ MP में होगी टैक्स फ्री- CM शिवराज

भोपाल। फिल्म निर्देशक सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) की खूब चर्चा में है और बीते दिन रिलीज होने के बाद फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा आज सुबह कहा कि फिल्म द केरल स्टोरी मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होगी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म शिक्षित और जागरुक करती है, बच्चों और अभिभावकों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए। गौरतलब है कि द केरल स्टोरी को लेकर विरोध और समर्थन दोनों हो रहा है। फिल्म की कहानी लव जिहाद पर केंद्रीत है।
द केरल स्टोरी की एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की खूब तारीफ हो रही है और इस बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। द केरल स्टोरी को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है, जिसका ऐलान खुद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने सोशल मीडिया पर किया है।
लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद…
वीडियो में शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं, ‘द केरल स्टोरी लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षडयंत्र को उजाकर करती है, उसके घिनौने चेहरे को सामने लाती है। क्षणिक भावुकता में जो बेटियां, लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनकी कैसे बर्बादी होती है, ये फिल्म बताती है। आतंकवाद के डिजाइन को भी ये फिल्म उजागर करती है। ये फिल्म जागरुक करती है। मध्यप्रदेश में पहले ही हमने धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया है। ये फिल्म सभी को देखना चाहिए। बालकों को भी, बच्चों को भी, बेटियों को भी देखना चाहिए और इसलिए मध्यप्रदेश शासन इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रहा है।’
कितना हुआ कलेक्शन
फिल्म द केरल स्टोरी, 5 मई को रिलीज हुई थी, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स, फिल्म के लिए निर्देशक सुदीप्तो सेन के साथ ही साथ एक्ट्रेस अदा शर्मा की भी तारीफ कर रही है। बता दें कि फिल्म द केरल स्टोरी ने पहले दिन 8.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा – द केरल स्टोरी लव जिहाद,धर्मांतरण, आतंकवाद के षडयंत्र को उजागर करती है। उसके घिनोने चेहरे को सामने लाती है। जो बेटिया लोव जिहाद के जाल में उलझ जाती है उनकी कैसे बर्बादी होती है यह फिल्म बताती है। आतंकवाद के डिज़ाइन को भी यह फिल्म उजागर करती है। यह फिल्म हमे जागरूक करती है। मध्यप्रदेश में पहले ही धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया है लेकिन यह फिल्म जागरूक करती है इस फिल्म को सबको देखना चाहिए इसलिए मध्य्प्रदेश सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *