वनवसी बजरंगबली मंदिर मे राज्यसभा सांसद विधायक कलेक्टर सीईओ एसपी ने भंडारे का लिया प्रसाद

सीधी। सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के एसडीएम कार्यालय परिषर स्थित बनवासी बजरंगबली मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 27 अप्रैल से 5 मई तक किया गया।शुक्रवार 5 मई को विशाल भंडारे मे सीधी राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह,धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम कलेक्टर साकेत मालवीय जिला पंचायत सीईओ राहुल धोटे पुलिस अधीक्षक डां. रविंद्र कुमार वर्मा सहित हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।बता दें कि बनवासी बजरंगबली समिति कुसमी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा एवं विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया था।
इस कार्यक्रम में कुसमी उपखंड के एसडीयम आर के सिन्हा तहसीलदार रोहित सिंह परिहार कुसमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.एन द्विवेदी प्राचार्य पी पी सिहं पी के पाण्डेय,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह आजाद वीआरसीसी अंगिरा द्विवेदी सहित समस्त विभाग के विभाग प्रमुख भंडारा में शामिल हुए वही समाजसेवी बद्री गुप्ता जितेंद्र गुप्ता शंभू गुप्ता राज कुमार तिवारी सुक्कू पंडित,अनीष मिश्रा एडवोकेट राजेंद्र तिवारी अनुसुइया तिवारी श्रीकांत शुक्ला डा.ए एच अंसारी मनमोहन उपाध्याय धिरेश द्विवेदी देवेन्द्र तिवारी, कार्यकर्ता में मुंडाली जायसवाल,राज कुमार अगरिया टाइगर सेन सहित समस्त एडवोकेट परिवार एवं समिति के सभी सदस्य की भंडारे में अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *