राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत एमआरआई जाँच सुविधा प्रारंभ

राजनांदगाव। राजनांदगांव के भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय, राजनांदगांव (छ.ग.) और शासकीय जिला अस्पताल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले मरीजों का इलाज एवं बाह्य रोगी विभाग में आने वाले मरीजो के ईलाज हेतु आवश्यकता अनुसार जाँच सुविधा रियायती दर पर उपलब्ध कराई जाने की मांग काफी समय से की जा रही थी।
राजनाँदगाँव के प्रतिष्ठित विधि डायग्नोस्टिक एवं रिसर्च सेंटर के संचालकद्वय ने आम जनता को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल और शासकीय जिला अस्पताल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले मरीजों एवं बाह्य रोगी विभाग में आने वाले चिन्हाकिंत मरीजो तथा चिकित्सालय में भर्ती ऐसे मरीज जिन्हे आयुष्मान योजना का लाभ नही मिल रहा है, को 1.5 टेस्ला एमआरआई (18 चैनल) जाँच सुविधा उपलब्ध कराने हेतु संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक, भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय, राजनांदगांव (छ.ग.) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनाँदगाँव से अनुबंध करते हुए न्यूनतम दरों में एमआरआई (18 चैनल) जाँच सुविधा उपलब्ध करने के लिए पहल की है।
इस सम्बन्ध में विधि डायग्नोस्टिक एवं रिसर्च सेंटर के संचालक डॉ. अमित कुमार मोदी ने बताया कि हमारा प्रयास प्रारम्भ से राजनांदगांव के नागरिकों को उच्चतम जाँच सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध कराने का रहा है राजनाँदगाँव में चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय और शासकीय जिला अस्पताल में एमआरआई सुविधा उपलब्ध न हो पाने के कारण यहाँ के मरीजों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल का रुख करना पड़ता था जिसमे उन्हें राजनांदगाव से रायपुर तक परिवहन और अनावश्यक खर्च और 2 -3 दिन नंबर आने तक इंतजार करना पड़ता था। संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक, भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय, राजनांदगांव (छ.ग.) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनाँदगाँव से विधि डायग्नोस्टिक एवं रिसर्च सेंटर के अनुबंध के पश्चात् अब राजनाँदगाँव में ही रियायती दरों पर 1.5 टेस्ला एमआरआई (18 चैनल) की उन्नत जाँच सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *