बस्तर विकास में कोया- कुटमा समाज की भूमिका सराहनीय: जैन

  • समाज के मनोनीत पदाधिकारियों ने ली शपथ
    जगदलपुर।
    बुधवार को परपा स्थित कोया- कुटमा समाज के भवन में मनोनीत पदाधिकारियों ने शपथ ली।
    कार्यक्रम को संबोधित करते संसदीय सचिव व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने कहा कि बस्तर के विकास में कोया- कुटमा समाज की भूमिका सराहनीय रही है। उन्होने कार्यक्रम में स्वयं को आमंत्रित करने के लिए समाज, पदाधिकारियों व वरिष्ठजनों का आभार माना। कार्यक्रम के दौरान मौजूद चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि संगठित समाज ही आगे बढ़ता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आदिवासी संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में विशिष्ट कार्य किए जा रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्रों में अनेक उपलब्धियां सरकार अर्जित कर रही है।
    इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के सम्भागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य धरमु मंडावी, हिडमो मंडावी, सोमारु कौशिक, बोमडा राम मंडावी, हिरमा कुंजाम, हिडमो वट्टी, महादेव नेताम, गंगा नाग, महेंद्र मंडावी, अर्जुन कश्यप, देवदास कश्यप, देबा वट्टी, सुखराम नाग, गौरनाथ नाग, गणेश कावडे, लछनदई मंडावी, हिरमा कश्यप, पान्डू वट्टी, सुखराम मंडावी, मानिक गावड़े, बचनू भोगामी, बलदेव मंडावी समेत सैकड़ों जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *