जिला अस्पताल में एनेस्थीसिया का डॉक्टर क्यों नहीं- देवेन्द्र तिवारी

मनेन्द्रगढ़ से निजी अस्पतालों को शासकीय चिकित्सक दे रहे सेवा
स्थानीय विधायक वीवीआईपी लोगों के लिए करती हैं फोन
बैकुंठपुर।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र तिवारी ने सरकार एवं प्रशासन पर स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि इलाज के लिए एनेस्थीसिया के डॉक्टर की जिला अस्पताल में उपलब्धता कभी नहीं रहती। वहीं मनेन्द्रगढ़ के शासकीय चिकित्सक की सेवाएं बैकुंठपुर के ही निजी अस्पतालों में नियमित रूप से मिल रही है। वीवीआईपी लोगों के लिए स्वयं विधायक के आदेश पर मनेन्द्रगढ़ के चिकित्सक जिला अस्पताल आते हैं किंतु आम जनता को कितनी भी आवश्यकता पड़ जाए,उन्हें या तो रात को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया जाता है या फिर निजी अस्पतालों में इलाज के लिए मजबूर होना पड़ता है। वहीं निजी अस्पताल में मनमाना पैसा लेते हैं।
उन्होंने कहा जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, आम आदमी की जिंदगी बहुत कठिन हो गयी। बैकुंठपुर में तो और भी बुरा हाल है। यहां जिला चिकित्सालय में करोड़ो के घोटाले पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की चुप्पी इस ओर इशारा करती है कि जनप्रतिनिधि का रवैया कैसा है। बैकुंठपुर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर लगातार आवाज उठाने के बावजूद इसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि हम जिला प्रशासन को इस मामले पर कार्यवाही के लिए आग्रह करेंगे। सुधार नहीं होने की स्थिति में आम जनता के साथ मिलकर उग्र विरोध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *