लखनऊ सुपर जायंट्स ने हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब को 56 रन से हराया, टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंची टीम

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को एक हाईस्कोरिंग मुकाबले में 56 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए, जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। इसके जवाब में पंजाब की टीम 19.5 ओवर में 201 रन पर आउट हो गई। अथर्व तायडे ने 36 गेंद में 66 रन बनाए, जो आईपीएल में उनका पहला अर्धशतक है। लियाम लिविंगस्टोन (22 गेंद में 36 रन) और सिकंदर रजा (14 गेंद में 23 रन) हालांकि टिककर नहीं खेल सके। कप्तान शिखर धवन तीन मैचों के बाद लौटे लेकिन दो गेंद ही खेल पाए। युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने चार ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिए। लखनऊ की यह आठ मैचों में पांचवीं जीत थी जबकि पंजाब की आठ मैचों में चौथी हार रही। पंजाब का स्कोर एक समय 15 ओवर में चार विकेट पर 152 रन था लेकिन आखिरी पांच ओवर में 106 रन बनाकर लगभग असंभव था।
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने काइल मेयर्स, मार्कस स्टॉयनिस की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए हैं, जोकि आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा स्कोर है और आईपीएल के इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर है। लखनऊ के लिए मार्कस स्टॉयनिस ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने केएल राहुल के रूप में पहला विकेट गंवाया। राहुल 9 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि दूसरे छोर से काइल मेयर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और पावरप्ले की आखिरी गेंद से पहले आउट होने तक 24 गेंद में 54 रन बनाए। इसके बाद मार्कस स्टॉयनिस और बदोनी ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी। बदोनी 24 गेंद में 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पूरन ने आते ही हैट्रिक चौके लगाकर इरादे साफ कर दिए थे। स्टॉयनिस 40 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए। निकोलस पूरन 19 गेंद में 45 रन और दीपक 9 गेंद में 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *