रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फाफाडीह निवासी दौलत रोहड़ा का बुधवार की रात आकस्मिक निधन हो गया। अंतिम यात्रा गुरुवार 20 अप्रैल सुबह 11 बजे निवास स्थान से देवेन्द्र नगर मुक्तिधाम के लिए निकाली गई।
वे स्व.नानकराम रोहड़ा के पुत्र,जयरामदास व कुमार रोहड़ा के भाई व दिनेश रोहड़ा के पिता थे। कांग्रेस की राजनीति में वे पूरे समय स्व.विद्याचरण शुक्ल के प्रति प्रतिबद्ध रहे। शुक्ल के निधन के बाद भी वे उनके परिवार के साथ जुड़े रहे। झीरम घाटी नक्सल हमला में भी वे श्री शुक्ल के साथ थे। विनम्र स्वभाव के श्री रोहड़ा सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय रहते थे जन्म दिन,वैवाहिक वर्षगांठ या दुख की सूचना हो तो सबसे पहले वे पोस्ट किया करते थे। सादर नमन…।