चंडीगढ़। अमृतसर ड्रग्स तस्करी केस की परतें धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं। एसटीएफ ने शनिवार सुबह इस केस में पंजाबी अभिनेता मनतेज मान को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ ने कुछ दिन पहले अमृतसर के सुलतानविंड इलाके में छापा मारकर 194 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी। अमृतसर ड्रग्स रैकेट के तार दुबई और इटली से जुड़े होने के साक्ष्य एसटीएफ को मिले हैं। इस केस में अब तक 12 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
अभिनेता मनतेज मान ने कुछ समय पहले आई पंजाबी फिल्म गैंगस्टर वर्सिज स्टेट में अहम किरदार में हैं। अमृतसर के पुलिस आयुक्त एसएस गिल के अनुसार यह पुलिस और एसटीएफ का खुफिया आपरेशन था।