महात्मा ज्योतीबा फुले की 196 वी जयंती मनाई गई

भोपाल । महात्मा ज्योतीबा फुले की 196 वी जयंती के अवसर पर दलित आदिवासी वंचित फोरम के चेयरमैन डा मोहनलाल पाटील की अध्यक्षता में तुलसीनगर, भोपाल में मनाई गई। इस अवसर पर डा मोहनलाल पाटील ने क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतीबा फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ” समाज में व्याप्त कृप्रथा, अंधविश्वास की जाल से मुक्त कर किया और धर्म – समाज और परम्पराओं के सत्य लाने हेतु अनेक किताबें लिखी। किसानों के लिए संघर्ष कर सरकार से “ऐग्रिकल्चरल एक्ट” पास करवाया। अछुतों और महिलाओं को शिक्षित करने अपना जीवन समर्पित किया।
इस अवसर पर प्रकाश सोनवने, कैलाश वल्ले, दलित बन्सोड, रामदास घोसले, चिंतामन पगारे, धनराज शेन्डे, इन्दुताई पाटील, संघमित्रा गजभिए, करुणा बुजाडें, कल्पना पाटील, प्रतिभा गजभिये, निकासे ताई, शकुतंला बागडे, कुसुम सोलंकी, नेहा पगारे, प्रकाश रणवीर, सतिश सोमकुवर, कुवरलाल रामटेके, दादाराव चक्रनारायण, मनोहर तागडे, महादेव डोंगरे, दिनेश बागडे, विजय कुमार पाटील, बापुराव ढोने, निलेश तागडे, विक्रम ब्राम्हणे, राहुल लोनारे, किशोर कुंभारे, भास्कर प्रधान, प्रकाश वाहने, रशीद खान, गोकुल लोखंडे, विजय नेमा, अजय मिश्रा, शैलेन्द्र पाल, गणेश खोब्रागडे, राहुल मेश्राम, अशोक वासनिक, मिलन बागडे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *