कनाडा से भारत आ रहे यात्रियों को पहले से ज्यादा जांच का सामना करना पड़ रहा

कनाडा
कनाडा से भारत आ रहे यात्रियों को पहले से ज्यादा जांच का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में कनाडा सरकार ने इस संबंध में बयान जारी किया था। हालांकि, अब तक साफ नहीं है कि सुरक्षा उपायों को बढ़ाए जाने की वजह क्या है। इससे पहले ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने भी कनाडा सरका से एयर इंडिया की उड़ानों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कहा है। खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने उड़ानों को लेकर धमकी दी थी।

कनाडा की ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिता आनंद की तरफ से इस संबंध में बयान जारी किया गया है। उन्होंने जानकारी दी है कि 'अत्यधिक सावधानी' के चलते अतिरिक्त सुरक्षा जांच के अस्थाई उपाय किए गए हैं। एयर कनाडा की तरफ से भी भारत जा रहे यात्रियों को नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है, 'ट्रांसपोर्ट कनाडा की तरफ भारत जा रहे सभी यात्रियों के लिए बढ़ाए गए सुरक्षा उपायों के चलते सिक्युरिटी वेट टाइम ज्यादा हो सकता है।' आगे कहा गया, 'आपकी यात्रा में किसी भी व्यवधान से बचने के लिए हम आपको फ्लाइट के उड़ान भरने से 4 घंटे पहले आने की सलाह देते हैं…।'

एयर कनाडा के प्रवक्ता ने भी सोमवार को इस फैसले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, 'ट्रांसपोर्ट कनाडा ने भारत आने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त जरूरतों की बात कही है और अन्य कैरियर्स की तरह एयर कनाडा इनका पालन कर रहा है।' हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में कुछ यात्रियों ने बताया है कि अतिरिक्त जांच के आदेश लागू कर दिए गए हैं, जिसमें भारत आने वालों की दूसरी बार स्क्रीनिंग शामिल है।

अलगाववादी समूह SFJ यानी सिख फॉर जस्टिस ने अक्टूबर में धमकी दी थी, जिसमें 1 नवंबर से 19 नवंबर के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट्स को निशाना बनाने की बात कही गई थी। इससे पहले 2023 में भी पन्नू ने सिखों को 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया के विमान में यात्रा नहीं करने की हिदायत दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने बाद में साफ किया था कि वह धमकी नहीं थी, बल्कि बहिष्कार की बात कर रहा था।