रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों के संचालन का समय में बलाव किया गया है। एक पाली में संचालित होने वाले स्कूल अब सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगे। वहीं दो पाली में चलने वाले स्कूल पहली पाली में 7.30 बजे से 11.30 बजे और हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल 11.30 बजे से 4.30 बजे तक चलेंगे। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है।