मंत्री अकबर ने ग्राम तालपुर और सारी में मंदिर के समीप ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर लगाई जनचौपाल

कवर्धा। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर चैत्र नवरात्र के चतुर्थ दिवस सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम तालपुर और सारी के ग्रामवासियों से सीधा संवाद करने पहुंचे और मंदिर के समीप ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर जनचौपाल लगाई।
केबिनेट मंत्री अकबर गांव में पहुंचकर वहां मंदिर में माता शीतला की पूजा अर्चना कर प्रदेश एवं गांव की सुख, शांति एवं खुशहाली के लिए कामना की। उन्होंने ग्रामवासियों को चैत्र नवरात्र और हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए ग्रामीणों से सीधा संवाद प्रारंभ की। इस दौरान उन्होंने ग्राम तालपुर में शीतला मंदिर के समीप सामुदायिक भवन और सीसी के लिए 5 लाख और हनुमान मंदिर के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 2 लाख रुपए की घोषणा की। साथ ही ग्राम सारी में शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की। मंत्री अकबर ने ग्राम तालपुर और सारी के ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर जनचौपाल लगाकर एक-एक कर सभी की समस्याएं, मांग और शिकायतें सुनी। ग्रामीण मंत्री को अपने समक्ष पाकर खुश हुए। इस दौरान क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, कलीम खान, सहसपुर लोहारा जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला धनुक वर्मा, भगवान सिंह पटेल, श्याम तंबोली सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
केबिनेट मंत्री अकबर ने गांव में राशन कार्ड के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सभी का राशन कार्ड बनाया जा रहा है। मंत्री के पूछने पर गांव के निवासी मनोज ने बताया की राशन कार्ड नहीं बन पाया है। मंत्री अकबर ने तत्काल राशन कार्ड बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वही ग्रामीणों ने हैंड पंप के पास नाली निर्माण की अवश्यकता की जानकारी दी। मंत्री ने पंचायत के माध्यम से नाली निर्माण करने के निर्देश दिए। गांव के युवाओं ने खेल मैदान और उसके समतलीकरण की मांग की। मंत्री अकबर ने मनरेगा के तहत प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। ग्राम सारी में ग्रामीण ने रोड निर्माण के समय जमीन के संबंध में अवगत कराया। मंत्री अकबर ने परीक्षण कर करवाई करने के निर्देश एसडीएम को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *