मोहनगढ़। बम्होरी खास में आज माता कर्मा बाई की शोभा यात्रा घोड़े बग्गी एवं डीजे के साथ बड़े धूमधाम से निकाली गई यह शोभायात्रा माता कर्मा बाई के मंदिर से शुरू हुई और गांव के सभी गलियों से गुजरी जहां जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था भी बनाई इस शोभायात्रा में क्षेत्र की साहू समाज भी उपस्थित रहे इसमें मुख्य रूप से रमेश साहू सुरेश साहू गणेश साहू पंचू साहू कल्लू साहू पाली साहू सालक साहू सुरेंद्र साहू राकेश साहू शिक्षक अखिलेश साहू धांधू साहू चार्ली साहू अशोक अरविंद साहू भागी साहू रामस्वरूप साहूवाले पप्पू साहू हल्के साहू अरविंद साहू राजेंद्र साहू पुष्पेंद्र साहू प्रकाश साहू दल्लू साहू एवं प्रेम साहू अंकित साहू सेलू प्रमोद साहू मौजूद रहे।