रायपुर दक्षिण विधानसभा : सीट एक दावेदार अनेक

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में अब नाराजगी पड़ सकती है भारी
रायपुर।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट (Raipur South Assembly Seat) पर चुनाव की तिथि घोषित होते ही भाजपा और कांग्रेस के संगठन में दावेदारों को लेकर मंथन का दौर शुरू हो चुका है। विश्वशनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) के नेताओं में लगातार दावेदार के नाम और जातीय स्मीकरण के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की मंशा को भांपने की कोशिश तेज हो गई है। वही भाजपा के गलियारे से खबर है कि हाल ही में सीएम साय के साथ भाजपा संगठन के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। जिसमें संभावित दावेदारों के नामों पर काफी देर तक विचार मंथन हुआ था। मंगलवार को भी भाजपा के पदाधिकारी टिकट के दावेदारों के नामों की सूची तय करने में देर रात तक व्यस्त रहे। लेकिन अभी तक कोई नाम सामने निकलकर नहीं आया है। इधर, कांग्रेस भी रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव को हल्के में लेने के मूड में नहीं है। क्योंकि कांग्रेस को पता है कि भाजपा के कद्दवार नेता बृजमोहन अग्रवाल के गढ़ में सेंधमारी कर पाना आसान नहीं है। जबकि भाजपा अपनी परंपरागत सीट को बनाए रखने के लिए रणनीति के साथ उतरने की कोशिश में है। इस काम में बृजमोहन अग्रवाल खुद लगे हुए हैं, अपने कार्यकर्ताओं की फौज को विधानसभा चुनाव में रणनीति के साथ उतरने का मास्टर प्लान दे चुके हैं। वैसे बृजमोहन का मानना है कि संगठन जिसे भी टिकट देगी, उसकी जीत पक्की है , इसके पूर्व में भी बृजमोहन ने पुरे प्रदेश की कांग्रेस को एक तरह से चुनौती देते हुए यह भी कह डाला था कि कांग्रेस किसी को भी प्रत्याशी बना ले लेकिन रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट जीतना पीसीसी (कांग्रेस) के बस कि बात नहीं है। लेकिन भाजपा संगठन में चर्चा है कि जिस दावेदार के नाम पर बृजमोहन अग्रवाल की सहमति होगी, उसे ही भाजपा टिकट देगी। क्योंकि भाजपा इसमें कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।
सूत्रों के मुताबिक बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव के चलते ही उन्हें केंद्र में कोई मंत्री पद नहीं मिला, माना जा रहा है कि इस सीट जीत के बाद बृजमोहन अग्रवाल को पीएम मोदी की कैबिनेट में मंत्री या कोई भी बड़ा मिल सकता है। क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद उनके केंद्र में मंत्री बनने के कायस लगाए जा रहे थे। इनके समर्थकों में यह मलाल भी है कि उन्हें केंद्र में कोई बड़ा पद क्यों नहीं मिला, जिसे भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी भलीभांति समझता है। यह भी जानता है कि बृजमोहन अग्रवाल के बिना उनकी सीट पर चुनाव जीत पाना नामुमकिन है। इस सीट पर भाजपा के परंपरागत वोटरों के अलावा हर वर्ग के वोटर बृजमोहन अग्रवाल को अपना मत देते आए हैं।
भाजपा में ये नाम टिकट पाने की रेस में, फिलहाल कुछ भी संभव
भाजपा में सतही तौर पर रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए सांसद रहे सुनील सोनी का नाम चर्चा में है। माना जा रहा है कि रायपुर सीट पर टिकट नहीं मिलने के बावजूद सुनील सोनी लोकसभा चुनाव में पूरी निष्ठा के साथ संगठन के लिए काम करते रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल के साथ वे चुनाव के दौरान सक्रिय थे। ऐेसे में अनुमान है कि उनकी दावेदारी भी मजबूत है। वहीं अंजय शुक्ला,सुभाष तिवारी और सरिता दुबे जैसे ब्राम्हण भी टिकट के दावेदारों की दौड़ में शामिल हैं। जहां अंजय शुक्ला भाजपा के सक्रिय नेता के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे हुए है।वैसे अब संगठन किसके नाम पर मुहर लगाएगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
ये है बृजमोहन अग्रवाल के पिछले चुनाव का ट्रैक रिकार्ड
भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल 1990 से 2023 तक लगातार आठ विधानसभा चुनाव जीते हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को 60 हजार से भी ज्यादा वोटों से चुनाव हराया था। 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को एक लाख नौ हजार दो सौ 63 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को 41 हजार 544 वोट मिले थे।
इधर, कांग्रेस में ये नाम ज्यादा चर्चा में हैं
कांग्रेस में टिकट दावेदारों के नाम की चर्चाओं की कड़ी में रायपुर के पूर्व महापौर प्रमोद दुबे और सुशील सन्नी अग्रवाल का नाम फिलहाल प्रमुख रूप से आगे चल रहा है। वैसे रायपुर दक्षिण सीट पर भी कांग्रेस की ओर से कई नाम चल रहे हैं। इस सीट पर नाम को फाइनल करने के लिए कांग्रेस संगठन ने समिति बनाई है। जो यह देखने की कोशिश करेगी, बृजमोहन के गढ़ को भेदने के लिए किसके पास अच्छी टीम है। क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस बहुत फूंक-फूंककर कदम रखना चाहती है।
कांग्रेस ने बनाई है 9 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति
छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट जीतने के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उपचुनाव को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए कांग्रेस ने 9 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है। यह समिति पूरी चुनावी तैयारियों पर नजर रखेगी। कांग्रेस की उपचुनाव समिति में 6 पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायक समेत सीनियर नेताओं को जवाबदारी दी गई है। जिसमें पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, रविन्द्र चौबे, मोहन मरकाम, शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, रुचिर गर्ग और उधो राम वर्मा शामिल हैं।
23 नंवबर को आएंगे नतीजे, 18 अक्टूबर से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नंवबर को घोषित होंगे। नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
गौरतलब है कि इस सीट पर भाजपा के विधायक के रूप में बृजमोहन अग्रवाल ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्हें भाजपा की सरकार में शिक्षा मंत्री बनाया गया था। लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें भाजपा ने टिकट दिया और वे रिकार्ड मतों से सांसद चुने गए। इसके बाद उन्हें संवैधानिक प्रक्रिया के तहत विधायकी और शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जिसके चलते रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *