काबुल। अफगानिस्तान के नागरिकों ने बुधवार को काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया। ये लोग अफगानिस्तान और जम्मू-कश्मीर के मामले में पाकिस्तान के हस्तक्षेप से नाराज थे। प्रदर्शनकारियों ने हाथ में तख्तियां पकड़ी हुईं थी, जिनपर लिखा था ‘पाकिस्तान हमारा दुश्मन है’। साथ ही ये लोग मंजूर पश्तीन का रिहाई की भी मांग कर रहे थे। वह पश्तून तहफूज मूवमेंट का अध्यक्ष है और पाकिस्तान में पश्तून लोगों की सुरक्षा के लिए अभियान चला रहा है। उल्लेखनीय है कि 27 वर्षीय पश्तीन को आधारभूत मानवाधिकारों का उल्लंघन करने के आरोप में पिछले महीने नौ समर्थकों के साथ पाकिस्तान के पेशावर में गिरफ्तार किया गया था। पश्तून को 14 दिन की जूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया था। इस विरोध प्रदर्शन ने पाकिस्तान के तथाकथित कश्मीर सॉलिडिट्री डे पर भारत के विरोध में आयोजित कार्यक्रम करने की योजना को विफल कर दिया। पाकिस्तान सन 1990 से यह दिन मनाता आ रहा है ताकि कश्मीर को भारत से अलग कर सके।