बड़वानी। कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता मंे मंगलवार की शाम को डीएलसीसी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को यह निर्देशित किया कि शासकीय प्रायोजित योजनाओं में बैंके उदारता से ऋण दे। साथ ही शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में भी सहयोग करे। जिससे कि शासन की मंशा अनुसार मार्च तक प्राप्त लक्ष्यों को पूरा किया जा सके।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि 05 मार्च से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत जिले की महिलाओं के बैंक खाते खोले जायेंगे। अतः योजना के तहत बैंकों में 23 से 59 वर्ष तक की महिलाओं के बैंक खाते अनिवार्य रूप से खोले जाये। उन्होने बताया कि योजना का शुभारंभ 05 मार्च को होगा, आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल होगी। तथा 10 जून 2023 से पात्र महिलाओं के खाते में प्रतिमाह की 10 तारीख को 1000 रुपये की राशि आयेगी।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने वार्षिक साख योजना, आकांक्षी जिला अंतग्रत ग्रेडिंग इंडीकेटर पर चर्चा, वन बीसी, वन जीपी, ग्राम पंचायतों मे ंबैंक सखी की नियुक्ति, पीएम किसान सम्मान निधि, केन्द्र एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में लीड बैंक मैनेजर संजय फरक्या, उप संचालक कृषि आरएल जामरे, उद्यानिकी अजय चैहान, महाप्रबंधक उद्योग केएस सोलंकी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग निलेशसिंह रघुवंशी सहित विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित थे।