AAP की ‘खलनायिका’ आतिशी ने सदन में मारपीट की साजिश रची: BJP

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी पर एमसीडी की छह सदस्यीय स्थायी समिति के चुनाव के दौरान मारपीट की साजिश रचने का आरोप लगाया और उन्हें ‘खलनायिका’ करार दिया।
भाजपा की दिल्ली इकाई ने ट्विटर पर एक पोस्टर साझा किया है, जिसमें आतिशी ‘आप’ विधायक दुर्गेश पाठक और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की महापौर शैली ओबेरॉय की तस्वीर है। पोस्टर के साथ लिखा है, “सदन में मारपीट और तानाशाही करवाने वाली ‘आप’ की ‘खल-नायिका’।” आतिशी की ओर से इस मामले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
शुक्रवार को महापौर शैली ओबेरॉय द्वारा नगर निगम की एक प्रमुख समिति के छह सदस्यों के चुनाव में एक मत को ‘अवैध’ घोषित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ‘आप’ के सदस्यों के बीच जमकर हाथापाई हुई और लात-घूंसे चले। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 27 फरवरी तक स्थगित कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *