राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है, जिले के बोरतलाब थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जवानों पर घात हमला किया है, हमले में 2 जवान शहीद हो गए है तो वहीं खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। नक्सलियों की तलाश में राजनांदगांव पुलिस बल जंगल में सर्चिंग कर रही है।बताया जाता है कि बोरतलाब थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों इस घटना को अंजाम दिया है, बोरतलाब थाने में ही पदस्थ थे दोनों शहीद जवान। विस्तृत जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सीमा में जवान वाहनों की चेकिंग में जुटे थे, तभी 10 से 15 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने अचानक फायरिंग कर दिए, इस घटना में दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए बाद अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।