रायपुर। 11 से 14 फरवरी को वाराणसी में आयोजित मास्टर्स नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ की वेट लिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग की टीम शुक्रवार को रवाना हुई।
छग वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन मास्टर्स के अध्यक्ष मानिक ताम्रकार ने बताया कि 12 फरवरी को वेट लिफ्टिंग और 13 फरवरी को पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता के लिए चयनित वेट लिफ्टिर खिलाड़ियों में दिलीप कुमार बिलासपुर, सीतलेश पटेल छग पुलिस, आशा तिग्गा कोरिया, राजकुमारी ठाकुर तखतपुर, आरती खड़कवंशी चिरमिरी, मानिक ताम्रकार रायपुर। उसी प्रकार पावर लिफ्टिंग में मुन्नू स्वामी बस्तर, प्रमोद कच्छ कोरबा, बाबु लाल बंसोड खैरागढ़, राजेश पैदाम खैरागढ़, नरेश कुमार रायपुर, मानिक ताम्रकार रायपुर तथा कमला देवी मंगतानी मनेंद्रगढ़ शामिल है।