4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस पर क्षेत्रीय कैंसर संस्थान रायपुर द्वारा नि: शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर

रायपुर। क्षेत्रीय कैंसर संस्थान, पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के द्वारा 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। इसके अंतर्गत क्षेत्रीय कैंसर संस्थान, चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद के सहयोग से 30 जनवरी को प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद में, 31जनवरी को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में 4 फरवरी को क्षेत्रीय कैंसर संस्थान रायपुर में नि: शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विशेषज्ञों द्वारा कैंसर की नि: शुल्क जांच, आवश्यकतानुसार रक्त एवं अन्य जांच एवं परीक्षण तथा कैंसर रोग से सम्बन्धित अन्य निदान की व्यवस्था रहेगी।
नि: शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में संचालक क्षेत्रीय कैंसर संस्थान डॉ. विवेक चौधरी, कैंसर सर्जन डॉ. आशुतोष गुप्ता, डॉ. मंजूला बेक, डॉ. प्रदीप चंद्राकर, डॉ. राजीव रतन जैन, डॉ. राहुल स्वरूप सिंह, डॉ. दिव्या फ्रांसिस रक्से, डॉ. अखिलेश साहू, डॉ. उमेश देवांगन, डॉ. गुंजन अग्रवाल, डॉ. शान्तनु तिवारी, डॉ. आलोक देवांगन, डॉ. प्रीति राउत, डॉ. अनुशील अंचल वासनिक, डॉ. निकेता जाम्बूलकर, डॉ. सानिया तनेजा, डॉ. अवधेश भारत उपस्थित रहेंगे।
कैंसर को लेकर आम जनों को जागरूक करने के लिए 4 फरवरी को प्रात: 6.30 बजे मरीन ड्राईव रायपुर से क्षेत्रीय कैंसर संस्थान चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर तक मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विविध कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत रेडियोथेरेपी विभाग में कैंसर रोगियों द्वारा कैंसर के विरूद्ध जागरूकता अभियान हेतु चित्रकला प्रतियोगिता, कैंसर सवार्वाइवर सम्मान, पुरूस्कार एवं प्रशस्ती पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *