बिलासपुर। आदिवासी लोक कला अकादमी छत्तीसगढ़, संस्कृति परिषद संस्कृति विभाग द्वारा द्वारिका प्रसाद तिवारी विप्र की स्मृति में 29 जनवरी को संवाद का आयोजन किया गया है। यह आयोजन द्वारिका प्रसाद तिवारी और छत्तीसगढ़ साहित्य पर केंद्रित होगा।
यह जानकारी आदिवासी लोक कला अकादमी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष नवल शुक्ला ने देते हुए बताया कि 29 जनवरी को शाम 5 बजे से सांई आनंदम गोकुल धाम उसलापुर बिलासपुर में किया गया है। इस आयोजन में डा. नंनदकिशोर तिवारी, डा. बिहारीलाल साहू, रमेश सोनी एवं डा. अंजू शुक्ला द्वारिका प्रसाद तिवारी और उनके छत्तीसगढ़ साहित्य विषय पर आपस में संवाद करेंगे।