सुकमा। कैबिनेट मंत्री वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य और उद्योग, कवासी लखमा ने 26 जनवरी को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) गोंगला का उदघाटन किया। छत्तीसगढ़ शासन के महात्वाकांक्षी योजना रीपा के अन्तर्गत महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क गोंगला में निर्मित सैनेटरी नैपकीन निर्माण इकाई, नोन वोवन बैग निर्माण इकाई, मुर्गी दाना निर्माण ईकाई, मसाला निर्माण इकाई और नोटबुक निर्माण इकाई का उदघाटन किया। गौरतलब है कि सुकमा जिले में प्रत्येक विकासखण्ड में दो दो रीपा का निर्माण किया जा रहा है।
सुकमा विकासखंड के अंतर्गत गोंगला, रामाराम, कोन्टा विकासखंड में नागल गुण्डा, एरार्बोर और छिंदगढ़ विकासखंड में कूकानार व बिरसथपाल में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जा रहा है।इन निर्माण इकाईयों के उदघाटन के दौरान मंत्री श्री लखमा ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और उनका उत्साहवर्धन किया।
महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क उदघाटन अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि रीपा में संचालित आजीविका मूलक गतिविधियों से महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलम्बी होगी। उनको रोजगार मिलेगा और आमदानी बढ़ेगी। इस उद्घाटन के अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री कवासी लखमा ने ग्रामवासियों व महिला समूह के सदस्यों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ जीव जन्तु बोर्ड के सदस्य करण देव सिंह, नगर पालिका सुकमा के अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, ग्राम पंचायत गोंगला के सरपंच आयता राम सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, कलेक्टर हरिस. एस सहित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।