रायपुर। गुढ़ियारी में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के मुखारविंद से हो रही श्रीराम कथा का आज पहला दिन है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पावन धरती जहां, श्रीराम को भांजा माना जाता है। हर घर में भांजे को प्रणाम किया जाता है, यह संस्कृति कहीं और नहीं है। इस पावन धरती को प्रणाम करता हूं। जहां सतरूपा ने माता कौशल्या के रूप में जन्म लिया। उन्होंने छत्तीसगढ़िया सब ले बढ़िया कहकर कथा सुन रहे लोगों का स्वागत किया। छत्तीसगढ़ महतारी सुनते हैं लेकिन कोई और प्रदेश को महतारी नहीं कहते। हमारा देश माताओं का देश है। मोर छत्तीसगढ़ महतारी, तोर महिमा हावे भारी, भजन की प्रस्तुति दी। कथा के दौरान उन्होंने कहा कि श्रीराम समेत चार नहीं पांच भाई है। हनुमान भी श्रीराम के भाई हैं। सभी रानियों के खीर खाने और माता अंजनी के द्वारा भी वही खीर खाने और हनुमान के जन्म लेने की कथा सुनाई।
प्रदेश में सुख समृद्धि बढ़े, श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लें – राज्यपाल अनुसुइया उइके
इस आयोजन में राज्यपाल अनुसुइया उइके भी उपस्थित रहीं। राज्यपाल उउके ने कहा कि 7 दिनों में कथा वाचन से हमें श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए। इसके साथ ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के बारे में कहा कि महाराज छोटी उम्र से ही भक्ति में लग गए। भगवान साक्षात रूप में हर जगह विद्यमान है। कोई परेशानी आती है तो हम भगवान को याद करते है, भगवान किसी को माध्यम बनाकर हमारी मदद करते हैं, भगवान ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण को छत्तीसगढ़ भेजा है, सबकी संकट का समाधान करने के लिए। ईश्वर की उन पर कृपा है। हमारा सौभाग्य हैं वे पधारे। मैं भी सौभाग्यशाली हूं, कि महाराज के कार्यक्रम में शामिल हुई। प्रदेश की खुशहाली बढ़े। यही कामना है।
हम हिंदू शेर हैं, भगोड़े नहीं – पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
महाराज ने कहा कि कुछ लोग धर्म के खिलाफ, हमारे खिलाफ साजिश रच रहे हैं, क्योंकि हम धर्म परिवर्तन का विरोध करते हैं। नागपुर में हमारे खिलाफ कहा गया कि हम भगोड़े हैं, वे गलत कह रहे, वहां कथा 7 दिन की ही थी। 9 दिन की नहीं, अधर्मी कहने लगे कि दो दिन पहले ही भाग गए, यह गलत है। कथा 7 दिन की ही थी। जो हिंदू नहीं वह बुजदिल है। छत्तीसगढ़ में भी धर्म परिवर्तन हो रहा, इसके खिलाफ आवाज उठाएं। हनुमान का प्रचार करना अपराध नहीं, हम सच्चे सनातनी हैं, धर्म परिवर्तन के खिलाफ बिगुल फूकेंगे। हिंदुओं करें तैयारी, आ गए मुदगल धारी। हम अंधविश्वास नहीं फैलाते, कोई दावा नहीं करते कि कैंसर ठीक कर देंगे या भूत भगा देंगे। हम तो बागेश्वर धाम हनुमान के भक्त हैं, हम बागेश्वर वाले हैं। हनुमान की भक्ति करने से कोई किसी को रोक नहीं सकता। रायपुर वासियों धर्म परिवर्तन के खिलाफ जाग जाओ।