रायपुर। शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ग्रामीणों से ठगी की जा रही है। राजधानी के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 13 लाख की ठगी दर्ज होने के बाद आरंग थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जालसाजों ने 20 से ज्यादा ग्रामीणों को क्रिप्टो करेंसी में रकम दोगुना होने का झांसा देकर करीब 10 लाख रुपए ठगी की घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस के मुताबिक उन्हें स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी की आड़ में रकम दोगुना होने का झांसा देकर ठगी करने की जानकारी मिली है। ठगी के शिकार ग्रामीणों को रिपोर्ट दर्ज कराने थाने बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार गांव के किसी एक ग्रामीण से कर्नाटक के किसी रेड्डी नामक व्यक्ति से आनलाइन पहचान हुई थी। उसने शेयर बाजार के बारे में जानकारी दी। इसके बाद क्रिप्टो करेंसी में रुपए लगाने पर तगड़ा मुनाफा मिलने की बात कहकर अपने झांसे में लिया। साथ ही अपने साथ और लोगों को जोड़ने पर मुनाफे की रकम में और वृद्धि होने का झांसा दिया।
बेंगलुरु में बुलाकर की ठगी
पुलिस के अनुसार जिस ग्रामीण को जालसाज ने अपने झांसे में लिया था, उसके माध्यम से गांव के अन्य ग्रामीणों को अपने जाल में फंसाया। इसके बाद ग्रामीणों को क्रिप्टो के लाभ बताने सेमिनार होने का झांसा देकर बेंगलुरु बुलाया। वहां क्रिप्टो करेंसी को लेकर कथित तौर पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसके बाद ग्रामीणों से राशि लेकर ठगी का शिकार बनाया।