रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाले सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले 1950 मकान नगर निगम को हैंडओवर होने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से पिछले काफी दिनों से वंचित हैं। वार्ड की पार्षद सुशीला बबला धीवर के नेतृत्व में सुविधाओं की मांग को लेकर कलेक्टोरेट का घेराव करने जा रहे हैं।
पाषर्द सुशील ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि कॉलोनी में रह रहे 1950 मकानों को छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने नगर निगम रायपुर को हैंडओवर कर दिया है लेकिन नगर निगम और शासन के द्वारा कॉलोनी की मूलभूत सुविधाओं और विकास कार्य के लिए हाथ खड़े कर दिया है। यहां किसी भी प्रकार भी साफ-सफाई, बिजली, पानी, सड़क निर्माण इत्यादि की जवाबदारी लेने को तैयार नहीं है। इससे परेशान सभी मकान मालिक पार्षद सुशीला के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट कार्यालय का घेराव करने जा रहे है।