भारत-न्यूजीलैंड 1 दिवसीय मैच 21 को, स्कूली बच्चों को 300 में मिलेगा टिकट, कारपोरेट बॉक्स 10 हजार में

रायपुर। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 21 जनवरी को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड के लिए टिकटों का निर्धारण हो गया है, स्कूली बच्चों को जहां 300 रुपये में टिकट उपलब्ध होगा, वहीं कारपोरेट बॉक्स के लिए 10 क्रिकेट प्रेमियों को हजार रुपये खर्च करने होंगे। बाहर से खाने-पीने की चीजें दर्शक नहीं ले जा पाएंगे।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के जुबीन शाह, पूर्व अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया, पूर्व सचिव राजेश दवे व अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि 12 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले के लिए टिकट मिलना शुरू हो जाएगा। शुरू के चार दिन आनलाइन बुकिंग होगी और टिकट घर तक पहुंचाई जाएगी। स्कूली बच्चों को टिकट 300 रुपये में उपलब्ध होगी, इसके बाद 500, एक हजार, साढ़े 12 सौ और 1500 में उपलब्ध होगी। सिल्वर टिकट 5 हजार, गोल्ड 6 हजार से 7500 रुपये में मिलेगी। कारपोरेट की टिकट 10 हजार रुपये में उपलब्ध होगी। टिकटें शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम और जिला संघ के कार्यालय में उपलब्ध होगी। उन्होंंने बताया कि फूड स्टॉल के लिए अलग से रेट तय किया गया है।
बाहर का खाना नहीं ले जा सकेंगे
स्टेडियम में लोग बाहर से खाने-पीने की चीजें नहीं ले जा पाएंगे। फूड स्टाल्स का रेट तय किया गया है। लोगों को पीने के लिए आरओ वाटर फ्री में दिया जाएगा। यहां दो समोसे के 50 रुपये, एक पेटीज 30, दो कचोरी 40, बर्गर-सैंडविच 50, 150 रुपये में बिरयानी और 100 रुपये में छोले चावल मिलेंगे। स्टेडियम में फूड मैन्यू को लेकर पूर्व में हुए विवादों की वजह से पहले से ही रेट जारी कर दिए गए हैं।
19 को पहुंच जाएंगी टीमें
भारतीय और न्यूजीलैंड की टीमें 19 जनवरी को रायपुर पहुंच जाएंगी। 20 को दोनों ही टीमें अभ्यास करेंगी। इसके बाद 21 को मैदान में इस दूसरे के सामने उतरेंगे।
कोरोना को लेकर नहीं आई अब तक गाइड लाइन
प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि अब तक कोरोना से जुड़ी कोई गाइड लाइन जारी नहीं हुई है। प्रदेश के स्थिति भी सामान्य है। बीसीसीआई और प्रशासन के निर्देश के अनुसार उसका पालन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *