रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले महाअधिवेशन को लेकर कांग्रेस ने तारीखों का एलान कर दिया है। कांग्रेस ने जयराम रमेश और के सी वेणुगोपाल ने पीसी के जरिए तारीखों का ऐलान किया है। कांग्रेस ने बताया कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में कांग्रेस का महाधिवेशन होगा। इसके लिए 24, 25 और 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महाअधिवेशन होगा। इस महाधिवेशन के दौरान पालिटिकल, इकोनामिक, इंटरनेशनल अफेयर्स, फार्मर्स एग्रीकल्चर, सोशल जस्टिस, यूथ एजुकेशन, और रोजगार पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस वर्किंग कमिटी का इलेक्शन भी होगा।