रायपुर। नए साल के स्वागत और पुराने साल की विदाई को सभी ने अपने अंदाज में जश्न के साथ किया। जिले में शराब के शौकीनों ने पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़ते हुए इस वर्ष महज एक दिन में आठ करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब खरीदी की है। आबकारी अधिकारियों के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत से ज्यादा शराब की बिक्री हुई है। शनिवार को आठ करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिक्री हुई है। पिछले वर्ष 31 दिसंबर को छह करोड़ रुपये के करीब शराब की बिक्री हुई थी। सामान्य दिनों की अपेक्षा 40 प्रतिशत ज्यादा शराब की बिक्री हुई है। ये तो विभाग की जानकारी है हो सकता है आंकड़ा देर रात तक घट बढ गया होगा। अब पूरे प्रदेश का आकलन कर सकते हैं।